हैदराबाद। बुधवार को रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने
मंंुबई इंडियंस को 31 रन हरा दिया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मैदान में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए। मुंबई इंडियंस इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही। पंड्या की अगुवाई में टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246 रन बनाए। इस रोमांचक मैच में 500 से अधिक रन बने। सनराइजर्स हैदराबाद की यह पहली जीत है। जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हारने के बाद फिसलकर 9वें पायदान पर आ गई है।
हैदराबाद के 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी हुई थी। रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई जिसे शाहबाज अहमद ने तोड़ा। उन्होंने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को आउट किया जो 13 गेंदों में 34 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, रोहित शर्मा भी पांचवें ओवर में 26 रन बनाकर लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे नमन धीर भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 84 रन की विशाल साझेदारी की। जयदेव उनदाकट ने इस साझेदारी को 11वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने नमन को कमिंस के हाथों कैच कराया जो 30 रन बना सके।