सूरत। पालनपुर पाटिया की कल्पना सोसाइटी के एक बंगले से 7.69 लाख रुपए की चोरी करके भाग रहे चोर को पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ लिया। पुलिस ने चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।
रांदेर रोड पर पालन पाटिया के पास सोना होटल के पीछे कल्पना सोसाइटी के बंगला-12 में रहने वाले योगेश पुत्र नरभेराम मिस्त्री(उम्र-69) की भागल के पास स्टूडियो है। योगेशभाई रविवार को रात में पत्नी के साथ बेडरूम में सो गए थे। उनका बेटा कृपाल बंगले के कंपाउंड में दोस्तों के साथ बैठकर बातें कर रहा था। दोस्तों के जाने के बाद वह भी अपने कमरे में जाकर सो गया। रात साढ़े तीन बजे योगेश की पत्नी की नींद खुली तो उन्हें किसी के घर में घुसने का अहसास हुआ। उन्होंने लाइट जलाया तो एक युवक हाथ में थैली लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। पत्नी के शोर मचाते ही योगेश भी नींद से जाग गए। घर की जांच करने पर रसोई की खिड़की टूटी हुई थी। कृपाल ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। रांदेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाथ में थैली लेकर निकलने वाले युवक की तलाश शुरू की। इसी बीच एक युवक सड़क पर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करके युवक को गिरफ्तार किया। युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके दूसरे साथी को नवयुग कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने सिकंदर अख्तर सैयद(उम्र-40, महंमदिया कॉलोनी, मोमिनपुरा बीड, औरंगाबाद, महाराष्ट्र)और शंकर तानाजी जादव(उम्र-40, गुलाबवाडी, मालधक्का, नासिक, महाराष्ट्र) के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों शातिर बदमाश हैं इनके खिलाफ चाेरी के 50 से अधिक केस दर्ज हैं।