नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मुख्यमंत्री 28 मार्च को कोर्ट में शराब घोटाले का खुलासा करेंगे। उन्होेंने आगे कहा कि अरविंद जी ने मुझसे एक बात और कही है, कथित शराब घोटाले में ईडी ने पिछले दो साल में 250 से अधिक छापे मारे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कुछ नहीं मिला है। अरविंद जी 28 मार्च को कोर्ट में सब कुछ बताएंगे। शराब घोटाले का पैसा कहां है, इसका सबूत भी देंगे। सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि ईडी को छापेमारी में हमारे घर से सिर्फ 73 हजार रुपए ही मिले हैं।
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रोजाना शाम को उनके मिलने जाती हैं। पीएमएलए मामलों की विशेष अदालत ने केजरीवाल के वकीलों के अलावा उनकी पत्नी सुनीता और निजी सहायक को रोजाना शाम 6-7 बजे के बीच मिलने की अनुमति दी है। सुनीता केजरीवाल मंगलवार काे भी ईडी कार्यालय में अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थी। इससे पहले उन्होंने रविवार को भी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।