बांदा। बोलेरो की टक्कर लगने से बाइक पर जा रहे ससुर-दामाद की मौत हो गई। ससुर-दामाद बाइक पर सवार होकर सिकहुला गांव में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। फतेहपुर के रहने वाले मोहित अपने रिश्तेदार संजय के साथ बाइक से हमीरपुर के टेढ़ा गांव गया था। वहां से लौटते समय बोलेरो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। दाेनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।