सूरत। अडाजण में ऋषभ चौराहे पर सिटी बस का दरवाजा अचानक लॉक हो गया। बस में सफर कर रहे यात्री ड्राइवर की केबिन से बाहर निकले। नगर निगम सामूहिक परिवहन सेवा पर करोड़ों रुपए खर्च करती है, इसके बावजूद सिटी और बीआरटीएस बसों की हालत ठीक नहीं है। बुधवार को सुबह अडाजण में ऋषभ चौराहे पर एक सिटी बस अचानक बंद हो गई। ड्राइवर के काफी प्रयास करने के बाद भी बस चालू नहीं हुई। बस बंद होने की वजह से उसका दरवाजा भी लॉक हो गया। बस में सफर कर रहे यात्रियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, पर दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा न खुलने पर बस में सवार यात्री घबराने लगे। काफी देर बाद बस में सवार यात्रियों को ड्राइवर की केबिन से बाहर निकाला गया। लोगों का कहना है कि बस का दरवाजा लॉक होने के बाद यदि आग लग जाती तो यात्रियों का बचना मुश्किल था। नगर निगम को बसें सड़क पर दौड़ाने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करनी चाहिए।