सूरत। मार्च महीने में ही प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है। भीषण गर्मी से लोगों और जानवरों की हालत खराब होने लगी है। सूरत के सरथाणा नेचर पार्क (चिड़ियाघर) में जानवरों और पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मांसाहारी जानवरों और पक्षियों के पिंजरों के बाहर कूलर और फौव्वारे लगाए गए हैं। बाघ, शेर, भालू और तेंदुआ जैसे मांसाहारी जानवर ठंडक लेने के लिए पिंजरे से बाहर आते हैं। इससे चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों को जानवरों को देखने में अासानी होती है। शुतुरमुर्ग जैसे पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए हर घंटे में ठंडे पानी से नहलाया जाने लगा है। सांपों को गर्मी से बचाने के लिए उनके कमरों में एसी चलाई जाती है।