सूरत। लसकाणा में मीटर की पेटी में अचानक आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कापोद्रा फायर स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पानी लेकर जा रहा कापोद्रा फायर स्टेशन का टैंकर रास्ते में पलट गया। हादसे में ड्राइवर और दो मार्शल घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को सुबह 5:22 बजे लसकाणा में वणीनाथ सोसाइटी की मीटर पेटी में अचानक आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही कापोद्रा फायर स्टेशन की टीम रवाना हुई। फायर ऑफिसर किरन पटेल टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। कापोद्रा फायर स्टेशन का टैंकर पानी लेकर जा रहा था, तभी रास्ते में महाराणा प्रताप चौपाटी के पास सड़क पर पलट गया। हादसे में ड्राइवर संदीप परमार और मार्शल चेतन शंकर कोंकणी और कुलदीप सिंह कालू भदौरिया घायल हो गए।