सूरत। सोमवार को रात में दादा बाइक पर पोते को लेकर आ रहे थे, तभी बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही पोता नीचे गिर गया और दादा बाइक के साथ काफी दूर तक सड़क पर घिसटते चले गए। हादसे में दादा-पौत्र घायल हो गए। मौके पर मौजूद लाेगों ने कार ड्राइवर को पकड़कर उत्राण पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है।
पुलिस ने बताया कि रसिकभाई चोवटिया (उम्र-61) पोते के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी मोटा वराछा में शंातिनिकेतन फ्लोरा के सामने रहने वाले भावेश चलाेडिया ने स्पीड में कार चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पोता बाइक से नीचे गिर गया, जबकि रसिकभाई बाइक के साथ काफी दूर तक घिसटते चले गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार चालक भावेश चलोडिया को पकड़कर उत्राण पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भावेश को कार समेत थाने ले गई। गंभीर रूप से घायल रसिकभाई को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। रसिकभाई होली पर पाेते को लेकर बेटी के घर गए थे। वहां से वापस आते समय रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। उत्राण पुलिस ने कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।