बाल्टीमोर। मंगलवार को सुबह एक मालवाहक जहाज की टक्कर से पटाप्सको नदी पर बना पुल ढह गया। हादसे में कई कारें नदी में गिर गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे में आठ लोग नदी में गिर गए। इसमें से दो को बचा लिया गया, जबकि छह लोग अभी तक लापता हैं। जहाज पर कंटेनर लदे थे। जहाज के टकराते ही पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया। पुल से टकराने के बाद जहाज में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
मालवाहक जहाज “डाली’ के चालक दल के सभी 22 सदस्य भारतीय हैं। राज्य के परिवहन सचिव पोल विडफेल्ड ने बताया कि पुल पर आठ लोग मौजूद थे, जो गड्ढों की मरम्मत कर रहे थे, वे सभी नदी में गिर गए। इसमें से दो को बचाया गया है। अभी भी छह लोग लापता हैं। जिन दो लोगों को बचाया गया है, उसमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिजली की समस्या के कारण जहाज पुल के खंभे से टकराया।
हादसे का शिकार जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो जा रहा था। अगले आदेश तक बाल्टीमोर बंदरगाह पर यातायात बंद कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड के प्रवक्ता केविन कार्टराइट ने बताया कि हादसे के बाद जहाज में आग लग गई थी, लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है।
जहाज की देखरेख करने वाली कंपनी सिनर्जी मरीन ग्रुप ने बताया कि चालक दल के सभी सदस्य भारतीय हैं। हादसे के कारणों की जांच हो रही है। यह मालवाहक जहाज “डाली’ 2016 में बेल्जियम के एंटवर्प बंदरगाह पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में मालवाहक जहाज के टकराने से पुल धराशायी हो गया
RELATED ARTICLES