कैनबरा। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने होली के अवसर पर शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा यह त्योहार रंग, प्रेम औश्र नए जीवन का आनंदमय उत्सव है। अास्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बानीज ने 2023 के भारत दौरे के दौरान अहमदाबाद में होली खेली थी। उन्होंने उसे भी याद किया।
अमेरिका में भी धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया। वाशिंगटन के डीसी ड्यपॉन्ट सर्किल में लोगों ने रंगों के साथ नृत्य किया। नार्वे के राजदूत ने होली पर हिन्दी में पोस्ट करते हुए लिखा है- होली है भाई होली है, बुरा ना मानो होली है। इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने होली के शुभ अवसर पर बधाई देते हुए भारतीयों को अपना परिवार बताया है।
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने होली की बधाई दी, पिछले साल अहमदाबाद में खेली थी होली
RELATED ARTICLES