चंदौली। होली खेल रहे लोगों के बीच बेकाबू कार घुस गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। मृतकों में एक बच्चा भी है। हादसे के बाद भारी बवाल मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जाता है कि मुगलसराय कोतवाली के अंतर्गत पड़ाव इलाके में लोग डीजे बजाकर होली खेल रहे थे, तभी एक बेकाबू कार भीड़ में घुस गई और पांच लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई। कुछ दूरी पर एक गुमटी तोड़कर पास के घर में घुस गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है। कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।