बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट हराकर आईपीएल-2024 में पहली जीत हासिल की है। सोमवार को बेंगलुरू के मैदान में खेले गए मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स मैच हार गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से विराट कोहली ने तूफानी पारी खेली। एक बार तो ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स मैच जीत जाएगी, तभी दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर 28 रन बनाकर बाजी पलटते हुए मैच जीत लिया।
पंजाब किंग्स ने पहले मैच खेलते हुए 176 रन बनाए थे। जवाब में मैदान पर उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में 177 रन के टारगेट को पूरा कर लिया। विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने नाबाद 28 और महिपाल ने नाबाद 17 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बरार और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला काफी रोमांचक था। रॉयल चैलेंर्जस बेंगलुरू को 12 गेंदों पर 23 रन की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक ने छक्का और चौका लगाते हुए एक ओवर में 13 रन बनाए। आखिरी ओवर में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 10 रन की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक ने पहली दो गेंदों पर ही छक्का और चौका लगाकर पंजाब किंग्स के जबड़े से जीत छीन ली।