अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही देशभर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। चुनाव अायोग नकद रुपए की हेराफेरी पर नजर गड़ाए हुए है। शामलाजी के पास अणसोल चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक संदिग्ध कार की तलाशी ली तो अंदर से 1 करोड़ रुपए मिले। पुलिस ने रुपए जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार चालक नाम शंभूसिंह राजपूत है। शंभू सिंह राजपूत आई-10 कार में 1 करोड़ रुपए छिपाकर गुजरात ला रहा था। रुपए निर्धारित स्थल पर पहुंचने से पहले ही अधिकारियों के हाथ लग गए। चुनाव अधिकारी और पुलिस ने रुपए जब्त करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शंभू सिंह राजपूत राजस्थान में कहां से रुपए लेकर आ रहा था आैर गुजरात में कहां पहुंचाने जा रहा था, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।