विदिशा। विदिशा जिले की रहने वाली 24 साल की महिला अपने पति के साथ नासिक से सतना आ रही थी। इसी बीच उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। कोच में बैठी दो महिलाओं ने प्रसव कराया। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। बेटी पैदा होने के बाद परिवार वालों ने महिला जिस ट्रेन में सफर कर रही थी, उसी नाम पर उसका नाम कामायनी रख दिया।
ट्रेन के विदिशा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद आरपीएफ की मदद से महिला और नवजात को अस्पताल ले जाया गया। जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।