अहमदाबाद। बोपल इलाके में टीआरपी माॅल में शनिवार को देर रात अचानक भीषण आग लग गई। माॅल की पांचवीं मंजिल पर गेमजोन स्काय ट्रम्पोलाइन में अचानक धुआं निकलने लगा और आग लग गई। आग तेजी से माॅल के सभी मंजिल तक पहुंच गई। आग कैसे लगी अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई थी। मॉल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, इससे बड़ी हादसा होने से टल गया। टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन के बगल में थिएटर है, उसमें मौजूद लोगों को भी बाहर निकाल लिया गया था।