नई दिल्ली। भाजपा ने पांचवीं लिस्ट जारी करते हुए 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत और सुल्तानपुर से मेनका गांधी को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी अब तक 402 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। भाजपा ने पहली सूची में 195, दूसरी सूची में 72, तीसरी सूची में 9 और चौथी सूची में 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।









