नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में हैं। केजरीवाल ने जेल से ही सरकार चलानी भी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने पहला आॅर्डर जारी किया है। उन्होंने दिल्ली की जलापूर्ति मंत्री आतिशी को लिखित आदेश जारी किया है। केजरीवाल ने जेल से जारी किए गए आदेश में कहा है- मैं जेल हूं, इस वजह से दिल्ली की जनता को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। जहां पानी की कमी है, वहां टैंकर से पानी पहुंचाने का इंतजाम किया जाए।
बता दें, गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि था कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दंूगा। जरूरत पड़ने पर जेल से ही सरकार चलाऊंगा। हमें कुछ दिक्कतें आएंगी, लेकिन इसी से काम करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली की जनता भी यही चाहती है।