सूरत। लोकसभा चुनाव से सूरत के कपड़ा उद्योग में तेजी आने की उम्मीद है। कारोबार बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीदें लगाए बैठे हैं। सूरत में पार्टियों के झंडे, बैनर, टोपी, साड़ी, टी शर्ट जैसी चुनाव साम्रगियां तैयार की जाती हैं। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पार्टी के नेताओं ने व्यापारियों से मोलभाव शुरू कर दिए हैं।
फोस्टा(फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सूरत के कपड़ा उद्योग को बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिलने के चांस हैं। कारोबारियों को चुनाव के ऑर्डर मिलने भी लगे हैं। लोकसभा चुनाव में सूरत के कपड़ा उद्योग में 1000 करोड़ से अधिक के कारोबार होने की उम्मीद है। चुनावों में झंडा, बैनर, टोपी समेत सामग्रियां सूरत से बनकर जाती हैं।
व्यापारियों ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में सूरत के कपड़ा उद्योग में 1000 करोड़ का कारोबार हुआ था। इस साल 1200 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है। लक्ष्मीपति ग्रुप के संजय सरावगी ने बताया कि चुनाव में सूरत को हमेशा रोजगार मिलता रहा है। इस साल भी करोड़ों के कारोबार होने की उम्मीद है।