नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को 46 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। अब तक 185 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके हैं। कांग्रेस ने वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अजय राय को टिकट दिया है। मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्र्रेस ने अमेठी और रायबरेली में अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस की चौथी सूची में उत्तर प्रदेश के 9, मध्य प्रदेश में 12, राजस्थान से 3, महाराष्ट्र से 4, तमिलनाडु से 7, जम्मू कश्मीर, मणिपुर, उत्तराखंड से 2-2,
अासाम, अंडमान, चंडीगढ, मिजोरम और बंगाल से 1-1 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

