अहमदाबाद। अहमदाबाद से धोलका जा रही रोडवेज की बस में शनिवार को सरखेज थाने के पास अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने लाचाकी दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ी करके यात्रियों को नीचे उतार दिया। बस में सवार 95 यात्रियों की बाल-बाल जान बच गई। आग देखते ही देखते पूरी बस में फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार रोडवेज की डीजल बस अहमदाबाद से धोलका जा रही थी। इंजन में पाइप लीक होने की वजह से अचानक आग लग गई।