अहमदाबाद। कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को भेज दिया है। कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को अहमदाबाद-पूर्व से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था, पर रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। गुजरात में तीसरे चरण में आगामी 7 मई को लोकसभा के लिए मतदान होगा।
राेहन गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन दिनों से हमारी और हमारे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए जा रहे अपमानजनक बयानों से मैं स्तब्ध था। उन्होंने मेरी निजी जिंदगी पर टिप्पणियां की है। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए कठिन समय है। एक नेता के अहंकारी और असभ्य व्यवहार से पार्टी को नुकसान हो रहा है। मुझे धोखा देने के लिए सुनियोजित साजिश रची गई है। इसके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है।
बता दें, इससे पहले रोहन गुप्ता के पिता राजकुमार गुप्ता ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। वह 40 साल से पार्टी के सदस्य थे और महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। हालांकि उन्होंने खराब स्वास्थ्य के चलते इस्तीफा दिया था। अहमदाबाद-पूर्व संसदीय सीट पर पहले रोहन गुप्ता और भाजपा के हसमुख पटेल के बीच चुनावी टक्कर होने वाली थी, पर उनके चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद अब कांग्रेस नए उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी।
कांग्रेस नेता हेमांग रावल का पलटवार
कांग्रेस नेता हेमांग रावल ने पलटवार करते हुए कहा कि राेहन गुप्ता को पता था कि उन्हें यह सीट छोड़नी पड़ेगी। इसलिए उन्होंने पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। रोहन गुप्ता की निष्ठा पर पहले से ही संदेह था। उनके इस्तीफा देने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। रोहन गुप्ता कांग्रेस में राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक थे। वहीं, विमल शाह ने कहा कि कांग्रेस ने रोहन गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। रोहन गुप्ता का इस्तीफा देने का निर्णय गलत है। ऐसी स्थिति में इस्तीफा नहीं देना चाहिए था।