नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति हैं और उन देशों में से एक हैं जहां युवकों की संख्या सबसे अधिक है। खेल के लिए भारत से बड़ा बाजार कोई नहीं है। मंत्री ने कहा कि हाल में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच को देखने के लिए इंग्लैंड से 4000 सेअधिक विदेशी दर्शक आए थे।
बता दें, इस साल जुलाई-अगस्त में ओलंपिक का आयोजन पेरिस में होगा। इसके बाद 2028 में लॉस एंजिल्स और 2032 में ब्रिसबेन में आेलंपिक का आयोजन होगा।