सूरत। दुबई में चीनी कंपनी को अवैध रूप से प्री-एक्टिव सिमकार्ड भेजने के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। दो युवक 192 सिमकार्ड लेकर दुबई जा रहे थे। एसओजी की टीम ने दोंनों को फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सिमकार्ड के जरिए करोड़ों के हवाला कांड करने की भी आशंका है। पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि प्री-एक्टिव सिमकार्ड दुबई भेजने का बड़ा नेटवर्क शहर में चलाया जा रहा है। कुछ लोग यहां से सिमकार्ड खरीदकर दुबई भेजने की फिराक में हैं।
पुलिस ने अजय कुमार सोजित्रा और दुबई के मूल निवासी सहद फारूक बागुना को गिरफ्तार किया है। दोनों की तलाशी लेने पर एयरटेल के 192 एक्टिव सिमकार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि दुबई में आॅनलाइन गेम खेलवाने वाली चीनी कंपनी भारत में रहने वाले लोगों से ऑनलाइन गेम के बहाने धोखाधड़ी करती है। अजय सोजित्रा ने दुबई से ऑर्डर मिलने के बाद सूरत में रहने वाले उमेश, रेशमा और केतन से संपर्क किया था। सहद बागुना प्री-एक्टिव सिमकार्ड लेकर दुबई जाने वाला था, इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि सूरत में 1200 से 1400 रुपए में सिमकार्ड खरीदकर इसे दुबई में 5000 में बेचते थे। पुलिस ने बरामद सिमकार्ड की जांच शुरू कर दी है। सिमकार्ड धारक इसका किस रूप में इस्तेमाल कर रहे थे, इसकी भी जांच हो रही है।