नई दिल्ली। 31 मार्च 2024 को रविवार होने के बावजूद देश के सभी बैंक खुले रहेंगे। जिसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने नोटिफिकेशन जारी किया है। आरबीआई ने बताया, सभी बैंक 31 मार्च को जनता के लिए खुले रहेंगे। 25 मार्च को होली पर सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। इससे पहले 24 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 23 मार्च को चौथा शनिवार है। इसलिस बैंकों में एक साथ तीन दिन की छुट्टी रहेगी। इससे ग्राहकों के लेन देन पर असर पड़ेगा। अप्रैल में भी बैंकों में लगातार अवकाश रहेगा। 1 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे। 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम की जयंती/जुमात-उल-विदा पर बैंकों में अवकाश रहेगा। 9 अप्रैल को गुड़ी पाड़वा है। इसी दिन उगादी महोत्सव, तेलुगु नववर्ष भी है। 10 अप्रैल को ईद की छुट्टी भी हो सकती है। 13 अप्रैल को बोहाम, बैशाखी है। 17 अप्रैल को राम नवमी पर भी बैंक बंद रहेंगे। कुछ शहरों में 20 अप्रैल को गरिया पूजा पर भी बैंक बंद रहेंगे।