वडोदरा। वडोदरा की लोकसभा सीट पर भाजपा ने तीसरी बार रंजनबेन भट्ट को टिकट दिया है। रंजन भट्ट को लेकर पार्टी नेताओं में भारी असंतोष है। भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ने रंजनबेन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए खुलकर विरोध किया था। इसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। रंजन भट्ट काे लेकर भाजपा नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। वडोदरा में जगह-जगह रंजन भट्ट के खिलाफ बैनर लगे हैं, जिसमें लिखा है- मोदी तुझसे वैर नहीं, रंजन तेरी खैर नहीं।
वहीं, दूसरी ओर संगम सोसाइटी में भी बैनर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है- सत्ता के नशे में चूर भाजपा किसी को भी चुनाव में उतार देगी। वडोदरा की जनता नि:सहाय है। वल्लभ पार्क सोसाइटी के पास भी एक ऐसा ही बैनर लगया है जिसमें लिखा है- वडोदरा का विकास कहां गया, किसकी जेब में गया, जनता हिसाब मांग रही है। झवेर नगर सोसाइटी के पास भी रंजन भट्ट के विरोध में बैनर लगाए गए हैं।
रंजनबेन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सबसे पहले विरोध करने वाली महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉ. ज्योतिबेन पंड्या को 6 साल के लिए निलंबित करके भाजपा ने विरोध को दबाने की कोशिश की थी, पर नेताओं में असंतोष बढ़ता ही जा रहा है।
विधायक मनीषा वकील के जनसंपर्क कार्यालय के आसपास लगाए गए बैनर की जांच शुरू

विधायक मनीषा वकील के जन संपर्क कार्यालय के आसपास की सोसाइटियों गांधी पार्क सोसाइटी, वल्लभ पार्क सोसाइटी, जागृति सोसाइटी, झवेरनगर सोसाइटी और संगम सोसाइटी में रंजन भट्ट के खिलाफ बैनर लगाए गए हैं। संगम रोड पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। चुनाव आयोग के उड़नदस्ते और पुलिस की टीम ने बैनर लगाने वाले की जांच शुरू कर दी है। भाजपा उम्मीदवार रंजनबेन भट्ट के समर्थक भी बैनर लगाने की जांच कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि रंजनबेन भट्ट के खिलाफ पार्टी के अंदर ही राजनीति खेली जा रही है।