सूरत। नगर निगम ने वर्षों पुराने बकाया कर (वैरा) की वसूली के लिए ब्याज माफी योजना की घोषणा की है। करदाता 31 मार्च 2023 तक बकाया कर को जमा करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना को अच्छी सफलता मिल रही है। 8 फरवरी से 15 मार्च तक नगर निगम की तिजोरी में कुल 140.65 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
नगर निगम के बकाया कर की रकम बढ़कर 357 करोड़ रुपए हो गई है। नगर निगम ने बकाया रकम वसूलने के लिए ब्याज माफ करने की योजना शुरू की है। इसके तहत रिहाइशी इलाकों में 100 प्रतिशत और गैर रिहाइशी इलाकों में 50 प्रतिशत ब्याज माफी की घोषणा की है। योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार वैन का इस्तेमाल किया जा रहा है।