नई दिल्ली। संसद में सवाल के बदले पैसे के मामले में महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लोकपाल ने सीबीआई को मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही छह महीने के भीतर जांच रिपोर्ट भी सौंपने को कहा है। भाजपा नेता निशिकांत दुबे की शिकायत पर लोकपाल ने यह कार्रवाई की है। दुबे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से नकदी और उपहार के बदले में संसद के निचले सदन में सवाल पूछे थे।
जस्टिस अभिलाषा कुमारी और सदस्य अर्चना रामसुंदरम और महेंद्र सिंह की लोकपाल पीठ ने आदेश में कहा, रिकॉर्ड पर मौजूद संपूर्ण सामग्री के सावधानीपूर्वक मूल्यांकन और विचार के बाद, इस तथ्य के बारे में कोई संदेह नहीं रह गया है कि आरपीएस के खिलाफ लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं।
लोकपाल ने सीबीआई को हर महीने जांच की स्थिति भी बताने का निर्देश भी दिया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की तरफ से आदेश जारी किए जाने के बाद सीबीआई मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी।