वडोदरा। मध्य गुजरात जोन की फी रेगुलेशन कमेटी(FRC)में तीन पद सितंबर से खाली हैं। चुनाव आचार संहिता लागू होने से 300 स्कूलों की फीस बढोत्तरी की दरख्वास्त अटक गई है। सरकार आचार संहिता हटने के बाद सदस्यों की नियुक्ति करेगी तब भी स्कूलों की फीस तय नहीं हो पाएगी, क्योंकि जून में स्कूल खुल जाएंगे।
मध्य गुजरात की एफआरसी में वडोदरा समेत 7 जिले शामिल हैं। सरकार द्वारा निर्धारित फीस लेने वाले स्कूलों को एफआरसी में हलफनामा देना होता है, जबकि मर्यादा से अधिक फीस लेने वाले स्कूल दरख्वास्त पेश करते हैं। दरख्वास्त की जांच करने के बाद फीस बढ़ाने पर निर्णय लिया जाता है।
मध्य गुजरात की एफआरसी में 1900 स्कूलों ने हलफनामा दिया है, जबकि 300 स्कूलों ने फीस बढ़ाने की दरख्वास्त दी है। इसमें वडोदरा के 150 से अधिक स्कूल शामिल हैं।
स्कूलों की दरख्वास्त पर चर्चा करने के लिए एफआरसी की बैठक बुलानी अनिवार्य है। एफआरसी में 3 सदस्यों के पद खाली पड़े हैं, इसलिए बैठक नहीं हो सकती है।