सूरत। अडाजण के हनी पार्क में एसएमसी आवास में रहने वाली दो बच्चों की मां को भगाने वाले प्रेमी के भाई को समझौता करने के बहाने बुलाकर लाठी-डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। अडाजण पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
अडाजण में हनी पार्क चौराहे के पास नाइन स्क्वाइन के पीछे एसएमसी आवास में रहने वाली दो बच्चों की मां को 10 महीने पहले दीपक पुत्र कालू देवीपूजक(मूल निवासी- लींबडी, सुरेन्द्रनगर) अपने साथ भगा ले गया था। दीपक आठ महीने साथ रखने के बाद महिला को छोड़कर फरार हो गया। महिला के दो बेटे रवि राजू सुरेला और भुरिया राजू सुरेला का दीपक के परिवार के साथ इसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी बीच रवि और भूरिया ने दीपक के बड़े भाई जयंति देवीपूजक (उम्र-44) को समझाैता करने के लिए बुलाया था। दीपक की प्रेमिका के दोनों बेटे मामले को निपटाने के लिए जयंति से 5 लाख रुपए मांग रहे थे। जयंति से रुपए देने से इनकार किया तो रवि और भूरिया उसे अगवा करके पालनपुर कैनाल रोड पर ले गए और लाठी-डंडे से पिटाई करके वहीं छोड़ दिए। गंभीर रूप से घायल जयंति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अडाजण पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।