गाजा पट्टी। इजराइल ने गाजा की मुख्य अस्पताल अल-शिफा में बड़ी सैन्य कार्रवाई की है। हजराइल ने हमास के 20 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि 200 से अधिक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आईडीएफ के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अल-शिफा अस्पताल में आतंकी गतिविधियों के चलने की वजह से यह कार्रवाई की गई है।
अल-शिफा गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है। युद्ध के बाद उत्तरी गाजा में एक अस्पताल बचा है, जिसमें आंशिक स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है। वहीं, दूसरी इजराइल के हमले में बेघर हुए हजारों लोगों ने अस्पताल में अासरा लिया है। इजराइल की सैन्य कार्रवाई से फिलिस्तीन के लोगों में भय का माहौल है।
इजराइली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने हमास के 20 आतंकियों के मारे जाने और 200 के गिरफ्तार होने का दावा किया है। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतकों और गिरफ्तार होने वालों में अधिकांश सामान्य नागरिक हैं। फिलिस्तीन के हथियारधारी संगठन ने इजराइल की कार्रवाई की कड़ी निंदा की है।
गाजा की अल-शिफा अस्पताल में इजराइली सेना की बड़ी कार्रवाई, 20 आतंकी मारे गए, 200 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES