नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अगस्त में खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इसके पीछे की वजह तालिबान को बताया है। आस्ट्रेलिया के इनकार करने के बाद मैच स्थगित कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि तालीबान शासन के तहत महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकार अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है। इस वजह से अगस्त में होने वाली सीरीज को रद्द करने का निर्णय लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की बेहतर स्थिति की उम्मीद में देश के क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ना जारी रखेंगे। बता दें कि पिछले एक साल में सीए ने अफगानिस्तान की स्थिति पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ परामर्थ करना जारी रखा है। महिलाओं और लड़कियों के लिए स्थिति बदतर होती जा रही हैं। अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलिया का टी-20 सीरीज खेलने से मना करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। यह तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने से इनकार किया है। सबसे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ होबार्ट में होने वाला इकलौता टेस्ट खेलने से मना किया था। इसके बाद जनवरी 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों की वनडे सीरीज को स्थगित किया और अब अगस्त में होने वाली तीन T-20 की सीरीज खेलने से इनकार किया है।