सूरत। आरपीएफ के एएसआई मोबाइल चोरी रोकने के लिए रात में रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी स्मीमेर अस्पताल के पीछे शेल्टर होम के पास मिट्टी के ढेर पर कुछ युवक बैठे हुए दिखाई दिए। एएसआई ने युवकों को वहां से जाने को कहा तो पथराव करने लगे। पथराव में एएसआई के सिर में गहरी चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वराछा पुलिस ने केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। वलसाड के मूल निवासी सीताराम बंसीलाल मीणा आरपीएफ में एएसआई हैं और पिछले दो महीने से सूरत में तैनात हैं। उनकी ड्यूटी रात में पेट्रोलिंग के सुपरविजन में लगी थी। रात में करीबन 12:30 बजे स्मीमेर अस्पताल के पीछे रेलवे ट्रैक पर गश्त लगा रहे थे, तभी कुछ युवक बैठे हुए दिखाई दिए। सीताराम ने उन्हें जाने को कहा तो पथराव करने लगे। हमले में सीताराम के सिर में चोट लग गई। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।