साउथ फिल्मों की अभिनेत्री अरंधति नायर पिछले 14 मार्च को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हाे गई थी। वह फिलहाल तिरवनंतपुरम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। अरंधति की बहन अराथी नायर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हुए लिखा है- मेरी बहन अरुंधति नायर का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। वे गंभीर रूप से घायल हैं और तिरूवनंतपुरम के अनंतपुरी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं और जीवन के लिए संघर्ष कर रही हैं। हादसा कोवलम बाईपास पर हुआ। अरंधति नायर के सिर में चोट लगी है। वह अपने भाई के साथ एक यूट्यूब चैनल काे इंटरव्यू देकर घर लौट रही थी और हादसे का शिकार हो गई। अरंधति ने 2014 में तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।