मुंबई। महाराष्ट्र में शिक्षकों के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया गया है। शिक्षक जींस और टीशर्ट पहनकर स्कूल में नहीं आ सकते हैं। शिक्षकों को साड़ी, सलवार और पैंट-शर्ट में ही स्कूल आना होगा। शिक्षा विभाग ने ड्रेस कोड को अनिवार्य कर दिया है। हालांकि सरकार के नए नियम को लेकर शिक्षकों में भारी नाराजगी है। प्रदेश के शिक्षामंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि सभी शिक्षकों को डॉक्टरों की तरह टीआर टाइटल दिया जाएगा। 15 मार्च को जारी सर्कुलर के अनुसार शिक्षक को भविष्य निर्माता माना जाता है। समाज की उनकी अलग छवि है। उनके कपड़े भी उनकी गरिमा के अनुसार होनी चाहिए। हालांकि सुर्कलर में यह भी कहा गया है कि स्कूल अपने हिसाब से ड्रेस कोड चुन सकते हैं। स्कूलों को इतना ध्यान रखना होगा कि शर्ट का कलर लाइट और पैंट डार्क होना चाहिए।