यरूशलम। गाजा में गुरुवार को राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर गोलीबारी शुरू हाे गई। जिसमें 20 लोग मारे गए और 155 से अधिक घायल हो गए। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। फिलिस्तीन ने गोलीबारी के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।
उधर, इजराइली सेना ने कहा कि गाजा में मानवीय सहायता दी जा रही है। समुद्री रास्ते से पहली बार लोगों तक मदद पहुंचाई जाएगी। वहीं, गाजा नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा कि इजराइली सेना उत्तरी गाजा पट्टी में राहत सामग्री का इंतजार कर रहे निर्दोष लोगों को मारने की नीति पर काम कर रही है।
गाजा में राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर गोलीबार, 20 की मौत
RELATED ARTICLES