नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के शराब घोटाले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम ने कविता को हैदराबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम के. कविता को लेकर दिल्ली रवाना हो गई। ईडी के अधिकारी दिल्ली में उनके पूछताछ करेंगे।
दिल्ली शराब घोटाले में यह तीसरी सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। इससे पहले ईडी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। के. कविता भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी हैं। बीआरएस नेता टी हरीश राव ने बताया कि पार्टी ईडी की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी। ईडी ने के. कविता को पूछताछ के लिए दो बार नोटिस भी भेजा था। ईडी का दावा है कि कविता शराब व्यापारियों की लॉबी नामक ‘दक्षिण समूह’ से जुड़ी हुई थीं।