नई दिल्ली। टी20 विश्वकप 2024 से पहले आईसीसी ने बड़ी घोषणा की है। अगर बारिश या अन्य कारणों से मैच में कोई रुकावट आती है तो इसे अगले दिन खेला जाएगा। आईसीसी ने इसी विश्वकप से स्टॉप क्लॉक नियम को भी लागू करने का निर्णय लिया है। गेंदबाजी करने वाली टीम को ओवर फेंकने के लिए समय का पूरा ध्यान रखना होगा। टीम को नया ओवर शुरू करने से पहले केवल 60 सेकंड का समय मिलेगा। इस दौरान उन्हें पहली गेंद फेंकनी होगी। ओवर खत्म होते ही स्टॉफ वॉच चालू कर दी जाएगी। गेंदबाजी करने वाली टीम ने समय का ध्यान नहीं दिया तो उस पर 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।
बता दें, टी20 विश्वकप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा। आईसीसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आरक्षित दिन निर्धारित होंगे। वहीं, ग्रुप स्टेज और सुपर आठ मैचों में नतीजे के लिए दोनों टीमों को कम से कम 5-5 ओवर खेलने होंगे। हालांकि, नॉकआउट मैचों में दोनों टीमों को कम से कम 10-10 ओवर खेलने होंगे। टी20 विश्वकप 2024 का पहला मैच 1 जून को यूएसए बनाम कनाडा के बीच खेला जाएगा ओर फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।