सूरत। उधना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार बदमाश उधना-पांडेसरा मेन रोड पर नवीन फ्लोरीन कंपनी के प्लांट ऑपरेटर को पीछे से पकड़कर पिटाई करने के बाद मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। इससे पहले भाठेना में जोगेश्वरी तीन रास्ते पर राहगीर के हाथ से मोबाइल छीन लिए थे। तीनों चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने बताया कि नशा और मौज-शौक को पूरा करने के लिए तीनों चोरी करते थे।
पुलिस ने बताया कि नवीन फ्लोरीन कंपनी में काम करने वाले कनु रामजीभाई पटेल मंगलवार को अपने गांव महेसाणा से बस में आए थे। पांडेसरा में दक्षेश्वर मंदिर के पास बस से उतरने के बाद पैदल घर जा रहे थे, तभी तीन बदमाशों ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। कनुभाई ने पांडेसरा थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी बीच उधना थाने के कांस्टेबल सन्मुख और बिनुकुमार को खुफिया सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने तीनों बदमाशों मयूर उर्फ रोमियो मनोज जोशी, राहुल उर्फ बटका प्रकाशभाई पाटिल और अजय उर्फ टकला राजेन्द्र खभा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो मोबाइल भी जब्त किया है। पूछताछ में बदमाशों ने मोबाइल लूटने की बात स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार बदमाश उधना, पांडेसरा, खटोदरा में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।