नई दिल्ली। लाेकसभा चुनाव से पहले सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो रुपए प्रतिलीटर कमी करने का फैसला लिया है। नई कीमती 15 मार्च को सुबह से लागू हो जाएंगी। हर राज्य में वैट के हिसाब से पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा है पेट्रोल-डीजल के भाव में 2 रुपए की कमी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है। केंद्रीय मंत्री ने महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता के जरिए पीएम मोदी की सराहना की।
केंद्र सरकार के निर्णय से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपनी कैबिनेट की दूसरी बैठक में पेट्रोल-डीजल के भाव को कम करने का बड़ा निर्णय लिया था। राजस्थान सरकार ने वेट 2% घटा दिया है। वहां अब पेट्रोल-डीजल के दामों में ज्यादा कटौती देखने को मिल रही है।