लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 91 हजार गांवों के नक्शे ऑनलाइन कर दिए गए हैं। किसान घर बैठे अपनी जमीन के नक्शे को देख सकेंगे। इससे गांवों में खेतों की सरहदों को लेकर होने वाला विवाद भी खत्म हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में इस योजना को लागू भी कर दिया गया है। भदोही, संत कबीर नगर, औरैया, महोबा, हमीरपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, मुरादाबाद, जालौन, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, अयोध्या, चंदौली, झांसी, बस्ती, हरदोई, देवरिय, गोरखपुर में नक्शों को आॅनलाइन कर दिया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में 91 हजार, 404 राजस्व गावों में यह किया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के सभी गांवों को इस योजना से जोड़ दिया जाएगा। इससे किसानों को तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसान घर बैठे मोबाइल पर खसरा-खतौनी और फसलों की जानकारी ले सकेंगे।