Monday, March 17, 2025
Homeअहमदाबादलोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में 8 आईपीएस, 65 डीएसपी का तबादला

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में 8 आईपीएस, 65 डीएसपी का तबादला

गांधीनगर। लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। 8 आईपीएस और 65 डीएसपी का तबादला कर दिया गया है। उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की राय लेने के बाद ये तबादले किए गए हैं।
साल 2021 के गुजरात कैडर के 8 आईपीएस अधिकारियों की ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में पूरी होने के बाद गुजरात पुलिस में एएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वलय वैद्य को सह पुलिस अधीक्षक के पद पर सावरकुंडला में नियुक्त किया गया है। अंशूल जैन को सह पुलिस अधीक्षक के रूप में महुआ, लोकेश यदव को राजपीपला, गौरव अग्रवाल को बोडेली, संजय कुमार केशवाला को मोडासा, विवेक भेडा को संतरामपुर, साहित्या वी को पोरबंदर और सुबोध मानकर को दियोदर पुलिस में पुलिस अधीक्षक के पद नियुक्त किया गया है। 2020 बैच के पांच आईपीएस अधिकारियों पोस्टिंग वेटिंग में है। इनकी नियुक्ति चुनाव आयोग के आदेशानुसार की जाएगी।

गुजरात में 65 डीएसपी के तबादले
गुजरात पुलिस विभाग में कार्यरत 65 डीवाईएसपी का तबादला कर दिया गया है। पांच आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग वेटिंग लिस्ट में है। जिसमें लीमखेडा की एएसपी विशाखा जैन, देवभूमि द्वारका के एएसपी राघव जैन, उना के एएसपी जितेंद्र अग्रवाल, कामरेज की एएसपी निधि ठाकुर और दाहोद के एएसपी सिद्धार्थ हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments