सूरत। स्टेट माॅनिटरिंग सेल ने लिंबायत के संजय नगर में सर्किल के पास खुले मैदान में जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया। माॅनिटरिंग सेल ने 44,550 रुपए नगद और 4 मोबाइल समेत 84,550 रुपए का सामान जब्त किया है। लिंबायत थाने से कुछ ही दूरी पर पिछले लंबे समय से जुआ खेला जा रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही थी। स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने नितिन गुलाब पाटिल, राजू तुलसीराम अखाड़े, संतोष दिगंबर पाटिल, मोइनुद्दीन नाजुद्दीन काजी, नितिन सुरेश मोरे, प्रवीण सावतभाई महाजन और आलोक जितेंद्र अग्रवाल को जुअा खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 44,550 रुपए नकद और 4 मोबाइल (कीमत 40,000) समेत 84,550 रुपए का सामान जब्त किया। स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने जुआरियों को पुलिस के हवाले कर दिया।