सूरत। वलसाड के एक गेस्ट हाउस में कमरा किराए पर लेकर एलईडी चुराने वाली महिला को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। कामरेज तहसील के पासोदरा गांव के ओम टाउनशिप में रहने वाली आरती अजुडिया(32) सितंबर 2016 में अपने पति रजनी मावजी अजुडिया के साथ वलसाड घूमने गई थी। दोनों स्टेशन रोड पर सत्कार गेस्ट हाउस में किराए पर कमरा लेकर दो दिन ठहरे हुए थे। आरतीबेन गेस्ट हाउस के कमरे में लगी एलईडी चुराकर अपने साथ ले आई थी। गेस्ट हाउस के मालिक ने आरती के खिलाफ वलसाड टाउन पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। वलसाड पुलिस पिछले 7 साल से आरती की तलाश कर रही थी। आरती मूल रूप से सूरत की रहने वाली थी, इसलिए वलसाड पुलिस ने पूरा मामला सूरत पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। क्राइम ब्रांच की टीम को खुफिया जानकारी मिली कि आरती पासोदरा में ओम टाउनशिप विभाग-3 के गेट के पास खड़ी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में आरती ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।