अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। जगदीश ठाकोर के पास कांग्रेस के दिग्गत नेता भरतसिंह सोलंकी ने भी लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया(X) पर यह जानकारी शेयर की है। साेलंकी ने लिखा है कि कांग्रेस ने मुझे और मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया है। मैं एआईसीसी जम्मू-कश्मीर के प्रभारी के रूप में अपनी माैजूदा जिम्मेदारी और गुजरात में पार्टी के लिए प्रभावी ढंग से प्रचार करने के लिए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की अपनी इच्छा से हाईकमान को अवगत कराता हूं। कांग्रेस का आजीवन सिपाही होने के नाते, केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, मैं उसे स्वीकार करूंगा और उसका पालन करूंगा।