सेलवास। दादरा नगर हवेली के छात्रों को पिछले पांच साल से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। सोमवार को डीएनएच विद्याथी मोर्चा की अगुवाई में छात्र भूख हड़ताल पर उतर गए। छात्र हाथ में बैनर लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। छात्रवृत्ति न मिलने के कारण छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी इसका कोई निराकरण नहीं हो रहा था। डीएनएच विद्यार्थी मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की थी। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। सोमवार को छात्र हाथ में बैनर लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर भूख हड़ताल पर उतर गए।
सेलवास में पांच साल से छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्र भूख हड़ताल पर बैठे
RELATED ARTICLES