सूरत। स्प्रिंग वैली परिवार की ओर से फाल्गुन माह के उपलक्ष में रविवार को श्री श्याम महोत्सव का आयोजन न्यू सिटी लाईट, स्प्रिंग वैली अपार्टमेंट में किया गया। इस मौके पर बाबा श्याम का आलौकिक दरबार सजाया गया। शृंगारित दरबार के समक्ष शाम 7:00 बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। उसके बाद भजन संध्या में स्थानीय भजन गायक कलाकार अजीत दाधीच, दीपक बंका एवं राकेश अग्रवाल ने भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी। महोत्सव में इत्र-फुहार, पुष्प वर्षा, महाप्रसाद आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।