खेड़ा। नडियाद में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिरने से 4 लोग मलबे में दब गए। घटना की जानकारी मिलते फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूत्रों ने बताया कि नडियाद में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नजदीक अदनान पार्क सोसाइटी में निर्माणाधीन इमारत का स्लैब अचानक धराशायी हो गया। मकान में काम कर रहे 4 मजदूर मलबे में दब गए। मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।