नई दिल्ली। मोदी सरकार ने साेमवार को नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लागू करने का नोटिफिकेशन जारी किया। इसके साथ ही यह कानून देशभर में लागू हो गया। कानून लागू होने के बाद देशभर में खुशी का माहौल है। सीएए का बिल दिसंबर 2019 में संसद के दोनों सदनों में पास हुआ था। कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। हालांकि उस दौरान कानून लागू नहीं हो पाया था। कानून लागू होने के बाद 31 दिसंबर, 2014 तक भारत आए पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम प्रवासी भारत की नागरिकता ले सकेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा है मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून, 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इससे पाकिस्तानर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी। कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने लिखा है जो कहा सो किया, मोदी सरकार ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी करके अपनी गारंटी पूरी की है।
बता दें, सीएए का नोटिफिकेशन जारी होते ही कई राज्यों में इसका विरोध भी शुरू हो गया है।