सूरत। बाबा श्याम के फाल्गुन मेले के उपलक्ष्य में हजारों भक्त सूरत से खाटूधाम दर्शन के लिए जाते हैं। सोमवार को सूरत के श्याम भक्तों ने रिंगस स्थित निशान भवन में पूजा करके पैदल यात्रा शुरू की। रात्रि को बाबा श्याम को निशान अर्पण किए। इस मौके पर भक्त सालासर बालाजी, जीण माताजी आदि के भी दर्शन करेंगे।