सूरत। वराछा जोन में सड़क के किनारे बनी 150 से अधिक झोपड़ियों को तोड़ा गया। रविवार को पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। सड़क के किनारे बनी झोपड़ियों से आसपास की सोसाइटियों में रहने वालों को भारी परेशानी हो रही थी। पिछले लंबे समय से इसे हटाने की मांग की जा रही थी, पर पुलिस सुरक्षा न मिलने के कारण इसे हटाने में इतना विलंब हुआ।
पूणा (टीपी-60) में महावीर सर्किल और (टीपी-20) भगवती सोसाइटी के सामने (बाल मुकुंद सोसाइटी के पीछे)मामादेव मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया गया था। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी और यहां गंदगी फैल रही थी।
बता दें, नगर निगम ने पिछले साल भी इन झोपड़ियों को हटाने की कोशिश की थी, पर असामाजिक तत्वों के विरोध करने पर झुकना पड़ गया था। नगर निगम अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस सुरक्षा मांग रही थी, पर सुरक्षा नहीं मिल रही थी। अतिक्रमण का मुद्दा नगर निगम की सामान्य सभा में उठाया गया था। रविवार, 10 मार्च को पुलिस सुरक्षा मिलते ही नगर निगम झोपड़ियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। सुबह से शुरू हुई डिमोलिशन की कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। यहां सड़क के दोनों ओर 150 से अधिक झोपड़ियां बनी थी। नगर निगम ने झोपड़ियों को तोड़ने के बाद सफाई की। अतिक्रमण हटाने से यहां रहने वालों ने राहत की सांस ली है।